बैंको के विलय की घोषणा के बाद UFBU का विरोध



















प्रयागराज  ,,,, वित् मंत्री निर्मला सीतारमण पत्रकार वार्ता के दौरान बैंको के विलय की घोषणा के बाद  U.F.B.U.के कर्मचरियो द्वारा विरोध शुरू हो गया









शशि कान्त श्रीवास्तव, संयोजक, यू एफ़.बी.यू.प्रयागराज ने बताया कि कल दिनांक 31अगस्त दिन शनिवार सायं 5.30 बजे से P.N.B.संगम प्लेस सिविल लाइन्स प्रयागराज पर जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा, इसके अलावा उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि सभी कर्मचारी एवं अधिकारी साथियों काला बैज लगाकर अपना विरोध दर्शाए और कार्यक्रम स्थल पर पहुच कर प्रदर्शन को सफ़ल बनाये

























.