प्रयागराज में नही रुक रहा है महिलाओ की हत्त्या का सिलसिला

प्रयागराज,,,,,,झूँसी रेलवे स्टेशन दो पटरियों के बीच एक और अज्ञात युवती का शव मिला,,,,युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है


मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।


 8 दिन के भीतर 4 -युवतियों के कत्ल की वारदातों ने अधिकारियों को सकते में डाल दिया है


 21 अगस्त की सुबह उतरांव में हाईवे के बगल संबोधितपुर गांव में धान की खेत में करीब 22 साल की युवती का शव फेंका गया था,


4 दिन पहले थरवई इलाके में मंदसौरा नदी में युवती का शव उतराता मिला था,


कल घूरपुर ओवरब्रिज के नीचे झाड़ियों में 20 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ
 
इन युवतियों के कत्ल की पहेली में पुलिस अभी ऊबर नहीं पाई थी की  आज झूंसी थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पटरी के बीच  20 वर्षीय युवती  का शव मिलने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।


 झूंसी थाना क्षेत्र की पुलिस जांच पडताल में जुटी हुई है।