राष्ट्रीय एकता अभियान के द्वारा “एक राष्ट्र एक सविधान” पर प्रबुद्ध गोष्ठी 26 सितम्बर को


प्रयागराज,,, मोदी सरकार के द्वारा जम्मू कश्मीर में अनुक्षेन्द्र 370, 35A समाप्त किए जाने के बाद भाजपा के द्वारा चलाये जा रहे “एक राष्ट्र एक सविधान” के तहत “राष्ट्रीय एकता अभियान” के द्वारा दिनांक 26 सितम्बर दिन गुरुवार को दोपहर 3 बजे मेडिकल कालेज परिसर के प्रेक्षाग्रह में जनजागरण प्रबुद्ध गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा  


इसकी जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक गणेश केसरवानी ने बताया की उक्त जनजागरण प्रबुद्ध की मुख्य अतिथि सुश्री उमा भारतीय “राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा” तथा विशिष्ट अतिथि केशव प्रसाद मौर्या “उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार” होगे


इसके अलावा कार्यक्रम में जिले के संसद, विधायक व जनप्रतिनिधियो के साथ समाज के प्रबुद्ध वर्ग, अधिवक्ता, चिकित्षक, अध्यापक सहित साहित्कार, व्यापारी, छात्र, समाज के अन्य वरिष्ठ लोग भी उपस्तिथि रहेगे


कार्यक्रम स्थल पर जम्मू कश्मीर के वैभवशाली इतिहास और संस्कृति पर्दाशनी भी लगाई जाएगी तथा मंच पर 10 मिनट की एक फिल्म का पर्दशन किया जायेगा इस अवसर पर प्रयागराज के सम्मानित बंधुओ से आग्रह है कि बड़ी संख्या में पहुचकर कार्यक्रम को सफल बनाये