प्रयागराज ,,अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य समाज की बैठक शनिवार को श्री ठाकुरदींन केसरवानी ट्रस्ट बहादुरगंज में आहूत की है
जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण मोहन गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास केसरवानी, विजय केसरवानी, बैजनाथ केसरवानी, आलोक केसरवानी, सुभाष केसरवानी, मोहित केसरवानी, शिवराज केसरवानी, पन्ना लाल केसरवानी बिंदेश्वरी गुप्ता, शिरीष केसरवानी, संतोष केसरवानी संपादक घटनाएं दैनिक अखबार व हनुमान केसरवानी आदि लोग शामिल हुए
बैठक में ,, 22 सितंबर रविवार को होने वाले महर्षि कश्यप मुनि जयंती समारोह कार्यक्रम की रूपरेख तय की गई, राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण मोहन गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में संसद डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी अतिथि के रूप में शामिल होगी और मंत्री नन्दगोपाल नदी मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी को आमंत्रित किया था उनके अनुउपस्थिथि पर खेद जताया और कहा समाज के सम्मानित सदस्यों ने होने वाले वाले कार्यक्रम में आपसी सभागिता करते हुए समाज के ज्यादा ज्यादा लोगो को समिलित होने के लिए आग्रह किया