केसरवानी समाज ने भरी हुंकार अब “याचना नही आवरण होगा, संग्राम बड़ा भीषण होगा”


प्रयागराज,,, महर्षि कश्यप मुनि जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य समाज के तत्वाधान में एक विशाल जनसभा श्री ठाकुरदीन केसरवानी ट्रस्ट बहादुरगंज में आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि संसद डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी के साथ केसरवानी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण मोहन गुप्ता, महामंत्री सुभाष चन्द्र केसरवानी कोषाध्यक्ष विजय केसरवानी प्रदेश अध्यक्ष धनश्याम दास केसरवानी मंत्री सोने लाल केसरवानी कोषाध्यक्ष मोहित केसरवानी व केसरवानी समाज के सम्मानित सदस्य मौजूद रहे   


केसरवानी समाज को आरक्षण की मांग को लेकर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण मोहन गुप्ता ने कहा कि केसरवानी समाज को जल्दी से जल्दी आरक्षण नही दिया गया या आनाकानी की गई तो भाजपा सरकार स्पस्ट रूप से समझ ले कि अब “याचना नही आवरण होगा, संग्राम बड़ा भीषण होगा”


उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी के प्रश्चात बहुत से जातियों को आरक्षण दिया गया और वो राजनैतिक के साथ साथ सरकारी नौकरियों में भी प्रति स्थापित होते गए और उनका सामाजिक आर्थिक व राजनैतिक विकास होता गया परंतु केसरवानी समाज के लगातार आरक्षण की मांग करते रहने के बावजूद किसी सरकार ने आरक्षण देने का काम नही किया गया जबकि वर्ष 2003 में पूर्व न्यायमूर्ति हरिनाथ तिलहरी “अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग”, “काला कालेकर आयोग” एवम मंडल आयोग और न्यायमूर्ति राम प्रसाद कमीशन की तमाम संस्तुतियां की गई कि केसरवानी को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाए परंतु आजतक किसी भी सरकार ने आरक्षण नही दिया जिससे हमारा समाज आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिण, व राजनैतिक विकास नही हो सका और हम शुद्रो के समान पिछड़े रह गए


उन्होंने कहा कि भाजपा से केसरवानी समाज का लम्बा  सफ़र रहा अब भाजपा सूरज की तरह चमक रहा है तो भाजपा को चाहिए कि केसरवानी समाज जो मील के पत्थर की तरह उनके साथ खड़ा है उसे आरक्षण देकर आगे बढ़ाने का कार्य करे जिससे केसरवानी समाज भी आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिण व राजनैतिक क्षेत्र में उन्नत करके देश के विकास में योगदान दे सके


अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य समाज के राष्ट्रीय महामंत्री सुभाष केसरवानी के कहा कि केसरवानी समाज अब पूर्ण रूप से जागरूक हो चुका है उसका स्वाभिमान जाग चुका है वह किसी भी राजनैतिक दल का पिछलग्गू बन कर चलने को तैयार नही है केसरवानी समाज उसी पार्टी को अपना सहयोग व वोट देगा जो आरक्षण एवम जनसंख्या के आधार पर  राजनैतिक सहभागिता प्रदान करेगा


अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास केसरवानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों, कस्बो व बाजारों में जाकर देखा जाये तो समाज के लोगो की आर्थिक स्थिति का आकलन हो जायेगा, केसरवानी समाज का ब्यक्ति चाट, सब्जी, लाई लावा, चाय, पान का ठेला लगाने को विवश है उसकी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है वह अन्य समाज के बराबर खड़े होने के स्थिति में नही है और तमाम सरकारे सिर्फ हमारा शोषण करती चली आ रही है जबकि सही मायने में आर्थिक स्थिति के आधार पर देखा जाये तो अब तक हमे आरक्षण मिल जाना चाहिए


इसके अलावा उन्होंने बताया कि पड़ोसी प्रदेश विहार में केसरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में आरक्षण मिला हुआ है तो उत्तर प्रदेश में क्यों नही,,, यहाँ हमारे साथ अन्याय क्यों किया जा रहा है


सभा के मुख्य अतिथि रही इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के संसद डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी को ज्ञापन देकर केसरवानी समाज को आरक्षण की मांग की  


सभा का संचालन दिलीप केसरवानी ने किया, सभा में मौजूद विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार केसरवानी उर्फ़ अन्नू भइया, केसरवानी धर्मशाला के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी बी गुप्ता, शंकरलाल केसरवानी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजय केसरवानी, राष्ट्रीय मंत्री हनुमान केसरवानी ,बैजनाथ केसरवानी, पुष्पराज केसरवानी प्रदेश महामंत्री सोने लाल केसरवानी ठाकुरदीन ट्रस्ट के मंत्री दिनेश केसरवानी , सुनीर केसरवानी, ऋषि केसरवानी एवम डॉ राममित्र शास्त्री ने सभा को संबोधित किया


सभा में दूरदराज से आये केसरवानी समाज के सम्मानित सदस्य मौजूद रहे