सामाजिक एकता ही सबसे बड़ी शक्ति है--डॉ केशरी
रायगढ़-- रायगढ़ नगर केशरवानी वैश्य सभा के द्वारा 8 सितम्बर को कबीर चौक स्थित सामुदायिक भवन में समाज के कुलगोत्राचार महर्षि श्री कश्यप ऋषि जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूर्य नारायण केशरी व पत्नी श्रीमति रेखा केशरी जी रहे।
मुख्य अतिथि का स्वागत महिला मंच की अध्यक्ष श्रीमति परमेश्वरी केशरवानी, सचिव श्रीमति कमला गुप्ता एवं पुरुष वर्ग के अध्यक्ष विक्रम लाल केशरवानी, सचिव, प्रवीण केशरवानी एवं प्रदेश के पूर्व प्रथम महामंत्री कैलाश केशरवानी के द्वारा किया गया।
तत्पश्चात अतिथियों को मंच में ससम्मान बैठाया गया साथ ही केशरवानी वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं रायगढ़ केशरवानी समाज के संरक्षक कृष्ण कुमार केशरवानी, प्रदेश से उपाध्यक्ष श्री मति लक्ष्मी केशरवानी, श्री किशन केशरवानी, पूर्व प्रदेश महामंत्री श्री कैलाश केशरवानी एवं नगर सभा के अध्यक्ष श्री विक्रम लाल केशरवानी का स्वागत सामाजिक बंधुओं के द्वारा केशर तिलक एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।
स्वागत उपरांत केशरिया ध्वज फहरा कर ध्वजारोहण किया गया एवं समाज के कुलगोत्राचार महर्षि श्री कश्यप ऋषि जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम नगर केशरवानी महिला वैश्य सभा के द्वारा आयोजित किया गया था। सचिव श्री मति कमला गुप्ता के द्वारा महिला इकाई के द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी मुख्य अतिथि महोदय की दी गई।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ केशरी जी के द्वारा समाजिक बन्धुओं की उपस्थिति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि किसी भी समाज का संगठन ही समाज को आगे बढ़ने में मददगार होता है। उन्होंने कहा कि जब मैं रायगढ़ जिले के चिकित्सालय में पदस्थ था तब बहुत कम लोगों को ही जानता था लेकिन आज के कार्यक्रम में सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति देख कर मन बहुत प्रफुल्लित हो गया कि हमारे समाज के भी बंधु इतनी बहुलता में रायगढ़ शहर में निवास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कार्यक्रम में बुलाकर कर सम्मान देने के लिए सभी का आभार व्यक्त करते है साथ में महिला मंच की सभी महिलाओं को बधाई दी। और कहा समाज हित में जो भी कार्य होगा वह मैं अवश्य पूरा करूँगा
आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने फैंसी ड्रेस, डांस , कविता पाठ ,सैनिक, एवं वर्तमान समय की समस्याओ को लेकर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम समापन के बाद प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उन्हें गिफ्ट एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया जिससे बच्चों में भारी उत्साह का वातावरण रहा।
इसके अलावा समाज के वरिष्ठ जनों का भी सम्मान मुख्य अतिथिके द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रूप से कैलाश केशरवानी, रामनाथ केशरवानी, नरेश केशरवानी एवं गणेश केशरवानी,, महिलाओं में श्रीमति गीता केशरी, श्रीमति दुर्गा गुप्ता, श्रीमति गंगोत्री गुप्ता, श्रीति गंगा बाई केशरवानी शामिल रही
इसके अलावा शिक्षकों में मुख्य रूप से श्रीमति संगीता गुप्ता व्यख्याता, श्रीमति गीता केशरी, कीर्ति गुप्ता, श्रीमति सरिता गुप्ता एवं संतोष गुप्ता महर्षि स्कूल का भी सम्मान किया गया और कहा कि यह हमारे समाज के गौरव है।
कार्यक्रम के अंत में आये हुए समस्त अतिथियों एवं सामाजिक बंधुओं के प्रति आभार प्रकट किया नगर केशरवानी वैश्य महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमति परमेश्वरी केशरवानी ने ,,,उन्होंने अपने उदबोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ केशरी दंपति को हमारे कार्यक्रम में आने को सहर्ष स्वीकार कर हम सबका मान बढ़ाया एवं अपना कीमती समय में से कुछ घंटे अपने समाज को दिए उसके लिए मैं महिला मन्च की ओर से आपका हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं आपका सहयोग रायगढ़ समाज को सदा मिलेगा ऐसी कामना करती हूं।
उन्होंने रायगढ़ केशरवानी महिला मंच को सहयोग करने के लिए पूरे सामाजिक बंधुओ का आभार जताया और विशेष रूप से भवन व्यवस्था एवं पानी टैंकर की व्यवस्था के लिए कु वंदना केशरवानी का आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सबका सहयोग निरन्तर हमे इसी प्रकार मिलता रहेगा। साथ उन्होंने विकास गुप्ता का भी आभार जताया कि उन्होंने बच्चों के लिए पुरस्कार की व्यवस्था अपने स्व पिता श्री उमाशंकर गुप्ता की स्मृति में प्रदान किया।
इस कार्यक्रम में राम नाथ केशरवानी, कैलाश केशरवानी, विक्रम लाल केशरवानी, अध्यक्ष प्रवीण केशरवानी सचिव एवं कोषाध्यक्ष लोकनाथ केशरवानी हरिद्वार केशरी, संतोष गुप्ता, पवन गुप्ता, पवन केशरवानी, राधेश्याम गुप्ता, रिपुसूदन गुप्ता, ओमप्रकाश केशरवानी, किशन केशरवानी, बजरंग लाल गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, विनोद केशरी,प्रदीप केशरी, दीपक केसरी, महेश केशरवानी, आशीष केशरी, प्रेमीश केशरी, पुनीत केशरवानी, इतवारी प्रसाद केशरवानी, अरुण केशरवानी, राकेश गुप्ता, रामगोपाल केशरवानी शत्रुघ्न केशरवानी, उपस्थित रहे