सास- बहू ने दिखाए रैम्प पर अपने जलवे, बच्चो ने दिया जल बचाओ संदेश


लखनऊ,,, स्काई इंडिया फाउण्डेशन के द्वारा मिस्टर एण्ड मिस 2019 का ग्रैंड फिनाले कार्यकर्म आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि संयुक्ता भाटिया (महापौर, लखनऊ) रही जिन्होने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम का आयोजन अलका तिवारी व रूपाली श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। रैम्प वाॅक पर सास-बहू और पति-पत्नी ने एक साथ अपने अपने जलवे दिखाए,,, इस कार्यक्रम के माध्यम से एक पारिवारिक भावनाओ को जिन्दा रखने का संदेश भी देने की कोशिश की गई है


स्काई इज दि लिमिट प्रोग्राम मे सास को बहुओ ने ही तैयार किया। इसके साथ ही नन्हे बच्चो ने भी अपने हुनर से सबका मन मोह लिया। किड्स फैशन शो मे 3 वर्ष से 8 वर्ष की आयु, 5 वर्ष से 10 वर्ष की आयु के बच्चो ने हिस्सा लिया जिसमे बच्चो ने सभी को एक संदेश देने की कोशिश की जिसमे कहा कि जल ही जीवन है।




मिस मे साध्वी, मिसेज मे पारूल, जोड़ी मे भावना, वी एल आनंद ने बाजी मारी

कार्यक्रम मे नन्हे बच्चो ने अंग वस्त्र के माध्यम से संदेश दिया की जीवन मे जल का बहुत बड़ा महत्व है जल है तो जीवन है इस पर उनके आत्मविश्वास से लोगो को प्रेरणा भी मिली।


वही बच्चो मे अनयस विनर रहे तो वैशालिका श्रीवास्तव प्रथम रनरअप व अन्नया सिंह द्वितीय रनरअप रही। इवेंट मे निर्णायक मण्डल मे मैक मलिक, इन्द्रपाल, मंजीलिका अस्थाना, वंतिका अरोड़ा, राखी जायसवाल, विजय सिंह रहे।


राहुल गुप्ता व समीर शेख इस इंवेट मे गेस्ट के रूप रहे। तो पूरे कार्यक्रम का संचालन एंकर के रूप मे मिनीषा माहेश्वरी ने किया इस पर कार्यक्रम को आयोजित करने वाली अलका तिवारी व रूपाली श्रीवास्तव ने सभी को सम्बोधित करते हुए बताया कि हम लोगो का प्रयास हमेशा यही रहता है कि जिन महिलाओ को कोई भी आज तक मंच नही मिला है हम उन्हे मंच तक लाना चाहते है ताकि उनके अन्दर की छुपी प्रतिभा निकलकर सामने आ सके हालांकि यह हमारा पहला प्रोग्राम था लेकिन हम लोगो के द्वारा लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते  रहेंगे। इसके साथ ही सभी विजेताओ को ट्रॉफीज और सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।


रिपोर्ट ,, धीरेन्द्र मिश्रा