नारीबारी (प्रयागराज)। उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश सीमा से सटे नारीबारी स्थित प्राईवेट गल्ला मंडी जिले के ही नही बल्कि प्रदेश की सबसे बडी गल्ला मंडियो मे से एक है। जहाँ पर जिलो के आसपास गावो के किसान सैकडो़ किलोमीटर से अपनी फसल को लेकर बेचने के लिए यहाँ पर आते है।
यह प्राईवेट मंडी नारीबारी शंकरगढ रोड मे स्थित है। सरकारी मंडी ना होने से बाजार के दिन अत्यधिक जाम लगता है। जिसके कारण स्कूली बच्चे जाम मे भूख प्यास से तडपते रहते है। और कई बीमार मरीज भी जाम में फंसे रहते है
स्थानीय प्रशासन के अनदेखी के चलते जाम फंसे लोग बेहाल होते रहते है जबकि कुछ ही दुरी पर स्थानीय पुलिस की 112 नं. गाडी़ खडी रहती पर उसमे पुलिस नदारत रहती है।
बता दे कि नारीबारी शंकरगढ रोड पर मंगलवार और शुक्रवार को किसानो की गल्ले की मंडी लगती है। लेकिन किसानों के अव्यवस्थित वाहन खड़े करने के कारण व कम जगह तथा बाजार मे आढतिओ के लापरवाही से जाम की समस्या हर मंगलवार शुक्रवार बनी रहती है। क्षेत्रीय लोगों ने समस्या के निदान हेतू नहर साइड से बाईपास पास मार्ग बनाकर समस्या निराकरण हेतू अपजिलाधिकारी बारा से गुहार लगाई गई है। साथ ही क्षेत्रीय लोगो ने नारीबारी मे सरकारी मंडी की माँग भी की है।