संतरा में भरी ट्रक में 250 पेटी अबैध शराब बरामद


प्रयागराज करछना थाना अंतर्गत स्थानीय पुलिस और आबकारी आयुक्त के सयुक्त अभियान के तहत वाहन चेकिंग के दौरान संतरा लदी ट्रक नंबर PB05Q9442 से 250 पेटी अबैध शराब बरामद किया गया


बताया जाता है जिला आबकारी अधिकारी श्री एस. बी. मोडवेल के निर्देशन में चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत प्रयागराज-मीरजापुर मार्ग पर करछना थाना के अंतर्गत ,जनपद प्रयागराज, में आबकारी निरीक्षक करछना रोहन कुमार द्वारा संयुक्त टीम आबकारी व पुलिस टीम के साथ प्रातः 4 बजे से रोड चेकिंग की जा रही थी , तभी मुखबिर से एक सूचना मिली कि एक DCM ट्रक से प्रयागराज-मीरजापुर मार्ग की तरफ अवैध शराब लेकर आ रही है। चेकिंग के दौरान मौके से 250 पेटी हीट प्रीमियम व्हिस्की पंजाब निर्मित (12000 पौये )प्रत्येक 180 ml कुल 2160 बल्कलीटर जिसकी उत्तर प्रदेश में बाजारू कीमत लगभग ₹1200000 है । इस बरामदगी से आबकारी राजस्व की क्षति को बचाया जा सका हैl इसके साथ एक अदद चार पहिया वाहन Dcm ट्रक PB05Q9442 के साथ मौके पर कब्जे में लिया गया।


अधिकारिओ ने बताया कि तस्करो ने इस बार नमकीन के जगह संतरो की पेटियों के बीच अवैध शराब को छिपा के ला रहे थे । ट्रक से संतरा की 300 पेटिया भी बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्त
1 हंसराज पुत्र रामस्वरूप पता बल्लुवडा आवोहर ,फज़ील्लिक पंजाब।
आबकारी अधिनियम धारा -60,63 व72 IPC धारा 419,420 राजस्व हानि ,गैरप्रांतीय अवैध मदिरा से सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।।

 टीम में रोहन कुमार आबकारी निरीक्षक करछना,थाना प्रभारी करछना दीपेंद्र सिंह एवम हमराह स्टाफ दिनेश मिश्रा , अनुज मिश्र,बालेंदु तिवारी,विनय त्रिपाठी, मनोज कुमार व अन्य मौके पर उपस्थित रहे.....