प्रयागराज,, अखिल भारतीय दंगा पीड़ित कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल कुलदीप सिंह भोगल की अगुवाई में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव आरके तिवारी एवं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी को ज्ञापन दियाl
कमेटी ने शिकायत की कि वर्ष 1984 में हुए दंगों की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम कार्य संतोषजनक नहीं है प्रतिनिधिमंडल में शामिल सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि दंगा पीड़ितों को मोदी सरकार से न्याय मिलने की उम्मीद है पिछली सरकारों ने उनकी मांगों पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया था इस पर मुख्य सचिव व अपर मुख्य सचिव गृह ने कमेटी को आश्वस्त किया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और दंगा पीड़ित सिखों को न्याय मिलेगा
प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को ज्ञापन देकर गवाहों को सुरक्षा दिए जाने व पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने की मांग की
इस दौरान कुलदीप सिंह भोगल . सुरजीत सिंह ओबराय .कुलवंत सिंह खालसा. सरदार पतविंदर सिंह. सतवीर सिंह राजू. अजीत सिंह. जगदीप सिंह. रणजीत सिंह. मनमोहन सिंह .सरबजीत सिंह आदि भी मौजूद रहेl