राम कृष्ण मिशन मुठिगंज द्वारा असहयो को कम्बल वितरण कार्यक्रम संपन्न 


प्रयागराज ,,राम कृष्ण मिशन मुट्ठीगंज द्वारा कम्बल, स्वीटर व जींस पैंट सर्ट् आदि वितरण कार्यक्रम किया गया


उपरोक्त  कार्यक्रम  बिगहिया ग्राम सभा मटियारा में किया गया जिसमे विभिन्न गांव से आये लोगों को कम्बल, स्वीटर व जींस पैंट सर्ट् आदि वितरण किया गया


कार्यक्रम में  पुलिस प्रशासन  तथा  एंबुलेंस सेवा मौजूद रही 200 गरीब असहाय व्यक्तियों को कम्बल दिया गया 300 गरीबों को स्वेटर दिया गया 200 गरीबों को जींस पैंट सर्ट् दिया गया कार्यक्रम में बिगहीय प्रधान लक्ष्मीकांत प्रजापति गददोपुर प्रधान राममूर्ति प्रजापति सिंगारपुर प्रधान पति रविंद्र पटेल,राजदेव पाडे,राधे प्रजापति,भोले यादव  अमरेश मिश्रा  लालजी यादव अनिल प्रजापति, राजकुमार,राजू यादव, शिवम् साहू आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे