आसान किस्त योजना के तहत विद्युत के बकाएदारो के लिए लगा कैप


प्रयागराज नारीबारी,,,,, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई आसान किस्त योजना के तहत विद्युत के बड़े बकाएदारो के लिए मंगलबार को नारीबारी चौराहे पर एक मेगा कैंप का आयोजन किया गया।


जिसमें लगभग 50 उपभोक्ता आए और कुल 35 लोग अपना विद्युत का बिल आसान किस्त योजना में जमा किए। विधुत विभाग की यह योजना 31 दिसंबर तक रहेगी


अधिकारियो ने सभी उपभोक्ताओ का ध्यान आकर्षण कराते हुए इस योजना का लाभ उठाने को कहा 31 दिसम्बर तक अपना किस्त बनवा करके ब्याज में सौ पर्सेंट छूट लेकर आसान किस्तों में अपना विद्युत का बिल जमा करने की अपील कर बकाया विद्युत बिल से मुक्ति पाने को कहा।


इस अवसर पर अधिशासी अभियंता मुकेश जखनवाल,अवर अभियंता प्रदीप कुमार वर्मा,विजय बहादुर यादव,बुद्ध सागर मिश्रा, लाइनमैन अजीत कुमार,गजरूप माझी,हरि ओम आदि मौजूद रहे।