अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग को गोली मारकर किया घायल


प्रयागराज ,,,,  मऊआइमा अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग को गोली मारकर किया घायल


बताया जाता है कि सब्जी बेचकर वापस आ रहे बुजुर्ग को अज्ञात बदमाशों ने घर के समीप सून- सान स्थान पर गोली मारकर घायल कर दिया l


मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी l स्थानीय लोगो ने बताया  कि रामनाथ प्रजापति पुत्र राम अवतार निवासी मरखामऊ मंगलवार की देर शाम सब्जी बेचकर वापस घर आ रहे थे l कि नई बाजार मरखामऊ के बीच सुन-सान स्थान पर तीन बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दिया l शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी और लोगों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है l


सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक गंगा पार , क्षेत्राधिकारी सोराव अमित श्रीवास्तव संग मऊआइमा इंस्पेक्टर महेश सिंह फोर्स के साथ पहुंचकर खोजबीन में जुट गये l


बताया जाता है कि घायल युवक का लड़का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का खंड बौद्धिक प्रमुख है जिस से संघ में भी हड़कंप मच गया l