दिल्ली पब्लिक स्कूल ने जानकीपुरम शाखा मे बाल मेला 2019 कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक(कानून एवं विधि मंत्री) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मुकेश कुमार सिंह, मुख्तारूल अमीन(सुपर हाउस ग्रुप, चेयरमैन) रहे। बाल मेला का आयोजन विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शीर्षक अतुल्य भारत रहा। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो ने भारत के विभिन्न राज्यों की परंपराओं, लोक संस्कृतियों , लोक कलाओं, खान-पान व वेशभूषाओ की झलक दिखाई। विभिन्न राज्यो की परम्पराओ को बच्चो ने प्रस्तुत करते हुए संदेश दिया कि भारत देश निःसंदेह अतुल्य भारत है जो एकता में अनेकता का संदेश देता है। बाल मेला मे विद्यार्थियों द्वारा दलवार स्वनिर्मित विभिन्न उत्पादो जैसे- खाने-पीने की सामग्री, सजावटी समान के साथ-साथ कुछ मनोरंजक खेल जैसे व्हील आॅफ फाॅरचून, आॅन द स्पाॅट गेम एवं भूतिया द हांटेड मैंश प्रस्तुत किया। शिक्षको के द्वारा जिस तरह से बच्चो को शिक्षित कर उनसे प्रस्तुति दिलाई गई वह प्रस्तुती अभिभावको के लिए काफी आकर्षक बनी रही।
शिक्षा को आगे बढ़ाने मे अमीन परिवार का काफी योगदान रहा :- ब्रजेश पाठक
दिल्ली पब्लिक स्कूल के द्वारा आयोजित बाल मेला मे मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक ने कहा कि मुख्तारूल अमीन से लखनऊ आने पर मुलाकात हुई हालांकि यह मुलाकात पहली नही थी अमीन परिवार ने शिक्षा को आगे बढ़ाने मे काफी योगदान दिया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल के आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि प्रगति देखकर कह सकता हूँ कि बहुत जल्द ही दिल्ली पब्लिक स्कूल का नाम वन, टू , थ्री मे आएगा। कालेज से निकले बच्चे स्कूल और जानकीपुरम का नाम रोशन करेंगे। इस पर स्कूल की प्रधानाचार्या नीरू भास्कर ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को भारत के विभिन्न राज्यों की पृष्ठभूमि से परिचित कराना था। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के जीवन में उत्साह और उमंग भर देते है शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों एवं अपनी संस्कृति की पहचान को बनाए रखने के लिए भी प्रेरित करते हैं।
रिपोर्ट धीरेन्द्र मिश्रा