भारतीय किसान यूनियन भानू ने किया कार्यकारणी का विस्तार,,, सुनी जन समस्या


प्रयागराज बीते रविवाए ८ दिसम्बर को धनुपुर ब्लाक के खिजिरपुर ग्राम मे किसानो की समस्यायों को लेकर पंचायत की गई जिसमे विद्युत संबन्धित समस्यायों के निवारण के लिये तत्काल एक्सियन हंडिया से बात करके अवगत कराया गया,


एक्सियन महोदय ने कैंम्प लगाकर ग्रामीणो की समस्यायों को शीघ्र समाधान का आश्वाशन दिया इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन भानू की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए तत्कालीन ग्राम प्रधान ब्रम्हचारी मौर्य को मेन बाडी का ब्लाक अध्यक्ष, तथा भोला शंकर यादव को युवा बाडी का ब्लाक अध्यक्ष नियु्क्त किया गया इस अवसर पर अनेकों किसानो के साथ मंडल संरक्षक फूलचंद्र दुबे, मंडल महामंत्री श्याम सूरत पाण्डे, जिला संरक्षक राजेन्द्र तिवारी उर्फ दुकान जी, युवा जिला अध्यक्ष हस्मत उल्ला, जिला उपाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव के साथ कई पदाधिकारी मौजूद रहे,