प्रयागराज ... रविवार को प्रयागराज के हिंदी साहित्य सम्मेलन में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई उक्त बैठक में उपस्थित पत्रकार सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से वर्तमान में जिले के ग्रामीण पत्रकारों के मुखिया जिला अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद केसरवानी को चौथी बार पुणे जिला अध्यक्ष के रूप में चुना गया
जिले के वरिष्ठ महामंत्री श्री दिगंबर प्रसाद त्रिपाठी ने उक्त बैठक में कहा कि श्री केसरवानी जी के अध्यक्षता में जिले में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को काफी मजबूती मिली है और सुचारू रूप से संगठन का काम चल रहा है जिस पर उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने सहमति जताते हुए एक स्वर में आगामी 3 वर्ष के लिए पुणे जिला अध्यक्ष के रूप में श्री केसरवानी जी का चयन किया
बैठक में पत्रकार उत्पीड़न माघ मेला क्षेत्र में होने वाले जिला सम्मेलन की तैयारियों संवाददाता डायरी का प्रकाशन परिचय पत्र का प्रकाशन वह तहसील इकाइयों और तहसील अध्यक्षों के गठन हेतु हर तहसील में बैठक की तिथि जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा एवं पर चर्चा हुई सभी सदस्यों ने इन सभी बिंदुओं पर अपने अपने विचार व सुझाव दिए बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद केसरवानी ने की
जबकि बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ महामंत्री दिगंबर प्रसाद त्रिपाठी उपाध्यक्ष बिपिन बिहारी गुप्ता कोषाध्यक्ष शिव मूरत केसरवानी व पिंटू सिंह शोभनाथ कुशवाहा डॉक्टर लाल चंद पटेल राजेंद्र त्रिकाल ई नागेंद्र मिश्र श्री कृष्ण केसरी केके मिश्रा दीपक केसरवानी विकास गुप्ता नीरज श्रीवास्तव दिलीप केसरवानी ईश्वर चंद मिश्र शेष जी श्रीवास्तव गिरिवर पाठक अरविंद कुशवाहा सुधीर त्रिपाठी रमेश पटेल दिलीप चतुर्वेदी राजेश केसरवानी बाग अंबर त्रिपाठी आदि वरिष्ठ सम्मानित पत्रकार गण उपस्थित रहे
बैठक के अंत में जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार कोराव तहसील इकाई के गठन हेतु दिनांक 28 12 2019 को लेडियारी बाजार में हुआ बारा तहसील इकाई के गठन हेतु 2912 2019 दिन रविवार को नारीबारी के बगल गौ घाट मैं बैठक होना सुनिश्चित किया गया है अंत में बैठक समापन व पुनः चयनित जिला अध्यक्ष का सभी सदस्यों ने माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया