धर्मवीर चौराहे पर सपा का धरना स्थगित ,१९ को किसानों की समस्याओं को लेकर मण्डलायुक्त कार्यालय पर होगा विशाल धरना


प्रयागराज ,,, समाजवादी पार्टी शहर पश्चिमी द्बारा धर्मवीर मूर्ति स्थल पर होने वाले धरना को प्रशासन के दबाव के कारण स्थगित कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी के निर्वतमान महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने बताया की नागरिक संशोधन बिल और कैब के खिलाफ समाजवादी पार्टी द्बारा लगातार विरोध प्रदर्शन और मशाल जुलूस व हस्ताक्षर अभियान जारी है।


प्रशासन सपाईयों के आंदोलन से खौफज़दा है। ऐसे मे आज मुण्डेरा स्थित धर्मवीर मूर्ति स्थल पर समाजवादी पार्टी शहर पश्चिमी के कार्यकर्ताओं द्बारा शान्तिपूर्वक धरना देने की बात प्रशासन तक पहुँची तो प्रशासनिक अधिकारीयों में खलबली मच गई।सपा नेताओं पर दबाव बनाया जाने लगा ऐसे में धरना स्थगित करने का निर्णय लिया गया।


अस्करी ने बताया की १९ दिसम्बर को किसानो की समस्या धान गन्ना आलू के उचित मूल्य ना मिलने और अनेक समस्याओं को लेकर मण्डलायुक्त कार्यालय पर मण्डल स्तर का धरना दिया जाएगा।धरना में फतेहपुर कौशाम्बी,इलाहाबाद,प्रतापगढ़ मण्डल के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण शामिल होंगे।धरने को सफल बनाने के लिए ज़िला कार्यालय जार्जटाऊन में समाजवादी पार्टी के निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव की अध्यक्षता व निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के संचालन में एक बैठक हुई जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर राष्टरीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी द्बारा जिन बिन्दूओं पर धरना होगा उस पर मंत्रणा कर रणनिति बनाई गई।


वहीं इलाहाबाद मण्डल के चारों ज़िलों के पदाधिकारीयों से भारी संख्या में धरने में शामिल होने का आग्रह किया गया।बैठक में कृष्णमूर्ति सिंह यादव,सै०इफ्तेखार हुसैन,पंधारी यादव,निर्वतमान ज़िला महासचिव दूधनाथ पटेल,पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद,पूर्व विधायक अन्सार अहमद,पूर्व विधायक गामा पाण्डेय,नरेन्द्र सिंह,निर्वतमान नगर महासचिव योगेश चन्द्र यादव,नाटे चौधरी,महबूब उसमानी,रविन्द्र यादव,दान बहादुर सिंह मधूर,सै०मो०अस्करी,रामदेव निडर,इन्दू यादव,विक्रम पटेल,मो०ग़ौस,रवि यादव,मो०इसराइल,डॉ अच्छे लाल यादव,मुशीर अहमद,वक़ार अहमद,मेराज आरिफ,सन्तलाल वर्मा,सन्तोष यादव,रक्षा मंत्री यादव,जीतलाल पासी,राजेश गुप्ता,अब्बास नक़वी,खिन्नी लाल पासी,आशूतोष तिवारी,रमाकान्त पटेल,रुपनाथ यादव,संदीप विश्वकर्मा,अजीत यादव,राम कृपाल,महाबली यादव,विजय बहादुर पटेल,अनिल यादव,जयसिंह यादव,रमाकान्त पटेलसहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।