दिल्ली भीषण अग्निकांड में मारे गए सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना


प्रयागराज,, समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह के नेतृत्व में नैनी एडीए कॉलोनी में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे होकर दिल्ली भीषण अग्निकांड से अनेक लोगों की जाने एवं घायल होने का दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि इस संकट की इस घड़ी में उन सभी परिवार के साथ हम सब खड़े हैं जिन्होंने अपने किसी प्रियजन को इस दुर्घटना में खो दिया.


ऐसे हादसे हम सबको अंदर से विचलित कर देते हैं  दिवंगत आत्माओं को शांति के लिए दीपक जलाएं एवं मौन रखा साथ ही घायलों के स्वस्थ होने की कामना भी की


समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि इतने बड़े हादसे से गुजरने के बावजूद जो लोग घायल हुए हैं वो बहुत साहस और शक्ति से स्थिति का सामना कर रहे हैं भीषण अग्निकांड की दुर्घटना में इतनी बड़ी संख्या में हुई दर्दनाक मौतो से हम सब लोग स्तंभित एवं बेहद दुखी है मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं 


श्रद्धांजलि सभा में  नीलांजना.  रिया. महेंद्र अरोरा .चंद्रकांता. सोनी. राजेश.  दीपक अरोरा राजकुमार .सपना जयसवाल. पुनीत अरोरा . हरमन सिंह. दलजीत कौर. प्रभात मोहन. सत्यम. करण. अमीषी. तनाज शेख . कौशल . शिवानी सिंह आदि ने अपने विचार रखेl