प्रयागराज मे लगने वाले माघ मेला को पूर्णतः पालिथिन मुक्त रखने के लिए दुकानजी ने नगर निगम के सहयोग और शहर के सभी संस्थाओं और नागरिकों और मेला क्षेत्र के मन्दिरों दुकानदारों तिर्थपुरोहितो और नाविकों को जागरूक करतें हुयें कहा कि आप सभी लोग आने वाले सन्त महात्मा तीर्थयात्रियों कल्पवासियो को जागरूक करतें हुयें कहेंगे की पूरे मेला क्षेत्र मे पालिथिन प्रतिबन्धित है जिसके हाथ मे दुकान मे ठेले पर पालिथिन नजर आये उससे कहे इसे अगल बगल नगर निगम के डस्टबिन मे डाल कर मेला क्षेत्र मे प्रवेश करे
नाविक लोग अपने नाव पर बैठाने से पहले यात्रियो से कहे पालिथिन थरमाकोल के जो भी सामग्री हो उसे डस्टबिन में डालने के बाद ही नाव पर गंगा स्नान के लिये जाये
सर्वेक्षण 2020 के तहत 4 जनवरी से 31 जनवरी मे शहर को नम्बर बनाने के लिये नगर निगम के सामाजिक कार्यकर्ता स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर पूरे शहर में घूम घूम कर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने मे कहीं न कही स्वच्छता परिधान पहने दिख जाते है लोगों को अपने गली मोहल्ले शहर को साफ स्वच्छ बनायें रखें कुडा करकट इधर उधर न फेके न दूसरे को फेकने दे जगह-जगह पर नगर निगम के रखे कूड़ेदान में डाले अपने घर मे दो डस्टबिन रखे हरा और नीला एक मे सुखा कुडा दूसरे मे गीला कुडा डाले और सुबह नगर निगम की गाड़ी आने पर उसे दे दे
इससे आपके गली मोहल्ले भी साफ रहेंगे आप किसी भी प्रकार के बिमारी से बच सकते पालिथिन जो हमारे लिये एक नाशुर की तरह बिमारी को जन्म दे रही हमे आपको जानकारी न होने से इस पालिथिन प्लास्टिक के कप थर्माकोल के ग्लास थाली कटोरी इससे खाने से ये हमारे शरीर में स्लो प्वाईजन का काम करती है और नयी नयी बिमारीयो को जन्म देती है
इसके स्थान पर कागज के कप ग्लास पत्तल कागज के ठोगे कपडे के थैले का प्रयोग करे पालीथीन हर तरह से नुकसान पहुचता है ये नाली सिवर को जाम कर देती है जिससे भी अनेक मच्छर कीटाणु जमे हुये नाली सिवर के पानी मे जन्म लेते है जिससे बिमारी फैलना तय है
इस पर विशेष ध्यान हमे आपको देना पढेगा आप सभी को कही भी गन्दगी नजर आये आप तुरन्त पास के नगर निगम के वार्ड अधिकारियो को सुचित करे या सभासद को जिसका निस्तारण तुरन्त होगा आपको हम सबको मिलकर 2020 मे शहर को नम्बर वन बनाना है