गाजियाबाद स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2020 का आगाज


गाजियाबाद में आज स्वच्छता शंखनाद रैली का आयोजन किया गया। जिसमें तकरीबन 200 स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। शासन एवम प्रशासन स्वच्छता के लिए लाख कवायद करते  है। बावजूद इसके जनसहभागिता भी बेहद जरूरी है क्योंकि स्वच्छता की अलख सभी को खुद-ब-खुद जगानी होगी।इस रैली में गाजियाबाद के तमाम शाशनिक एवम प्रशाशनिक अधिकारियों के साथ साथ प्रेदश सरकार के वित्त एवम प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे।


वही बच्चों से भरा पूरा ग्राउंड साथ ही तरह तरह की प्रतियोगिता ये पूरा आयोजन स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए किया गया है। गाजियाबाद पहले भी स्वछता अभियान में प्रदेश में नम्बर 1 रहा था । और पूरे भारत मे 13वे स्थान पर ,,,।


ऐसे में इस बार स्वच्छता में प्रदेश में अपनी पोजिशन को बरकरार रखते हुए देश मे भी अपना नाम रोशन करने एक चुनोती है। जिसके लिए गाजियाबाद पूरी तरह तैयार है।


इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री  सुरेश खन्ना ने बताया कि 2018 में गाजियाबाद को स्वच्छता अभियान में दोनों बार राष्ट्रीय स्तर का  पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उसी क्रम में गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री होने के नाते हमारी यह कोशिश है। कि यहां के स्थानीय लोग भी स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए नगर निगम का पूरी तरह सहयोग करें ।और इस पूरे मामले को लेकर सभी लोग जन जन को जागरूक करने का कार्य करें।


उन्होंने कहा कि दिसंबर में शुरू से ही सभी लोग स्वच्छता अभियान में जुट जाएं। ताकि गाजियाबाद फिर से स्वच्छता अभियान में नंबर बना सके उन्होंने कहा कि एक यह नारा होना चाहिए। कि हम सब ने यह ठाना है गाजियाबाद स्वच्छ बनाना है। और यूपी भी सम्मानित होगा गाजियाबाद शुरू करेगा। यह नारा सभी के मन में होना चाहिए उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में सभी मौजूद स्कूली बच्चे और लोगों ने स्वच्छता का जो संकल्प लिया है.। इस पर हम खरे उतरेंगे और गाजियाबाद को स्वच्छता अभियान में नंबर वन लाएंगे।


उन्होंने बताया कि पिछली बार स्वच्छता अभियान में जो सम्मानित किया गया था । गाजियाबाद यूपी में 14 जिलों में नंबर वन था । उन्होंने कहा कि हर हाल में जो मुकाम गाजियाबाद हासिल कर चुका है। अब उससे ऊपर उठकर कुछ करके दिखाने की आवश्यकता है और हर हाल में इस बार फिर गाजियाबाद को अभियान में नंबर वन लाना है। उन्होंने कहा कि इसका भरोसा गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा ने भी दिया है ।कि गाजियाबाद को हर हाल में नंबर वन लाना है। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें इस कार्य के लिए बधाई देता हूं और पूरा भरोसा देता हूं ।कि यदि कहीं हमारी आवश्यकता होगी तो हम हमेशाv गाजियाबाद के साथ हैं।  


वहीं दूसरी ओर बच्चों को शुरुवात से ही स्वच्छता के लिए जागरूक करने के लिए इस रैली में बच्चों की हिस्सेदारी भी ली गयी। जिसके तहत गाजियाबाद के तकरीबन 200 स्कूलों के बच्चों को इस रैली में बुलाया गया साथ ही स्वछता के तरीके भी बताए गए।स्कूलों में भी बच्चों को स्वछता के लिए जागरूक करने के लिए समय समय पर प्रोग्राम किये जाते रहते हैं। इस मौके पर नगर आयुक्त दिनेश कुमार एसएसपी सुधीर कुमार डीएम  अजय शंकर पांडे स्थानीय पार्षद गण आदि लोग मौजूद रहे ।  


वहीं स्थानीय निवासी प्रताप सिंह ने उच्च अधिकारी पर दावा बोलते हुए अपनी परेशानियों को बताया उनका कहना है कि सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है जा गंदगी है उधर टेंट लगाकर अधिकारियों द्वारा छुपाया जा रहा है.। वही निगम कर्मचारी अपनी कार्य की पोल पट्टी ना खुल जाए उसके लिए गंदगी को छुपाकर मंत्री व नेताओं वहावही  लूट रहे हैं