प्रयागराज ,,, कौशाम्बी न्यायिक सेवा उत्तराखंड में प्रतीक्षा केसरवानी को सिविल जज जूनियर डिवीजन के पद पर चयनित किए जाने के बाद इस बात की जानकारी जैसे ही उनके परिजनों रिश्तेदारों शुभचिंतकों समाजसेवी लोगों को मिली उनमें अपार खुशी दौड़ पड़ी है मूल रूप से इलाहाबाद शहर के सिविल लाइन के रहने वाले उच्च न्यायालय के अधिवक्ता उमेश चंद्र केसरवानी की पुत्री प्रतीक्षा केसरवानी ने बीते वर्ष पीसीएस जे की परीक्षा उत्तीर्ण की थी जिनका चयन न्यायिक सेवा उत्तराखंड में हो गया है
प्रतीक्षा केसरवानी के जज के पद पर चयन होने की जानकारी जैसे ही अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गुप्ता को पता लगी उन्होंने प्रतीक्षा केसरवानी और उनके परिजनों को बधाई दी है
उत्तर प्रदेश केसरवानी वैश्य महासभा के प्रांतीय महामंत्री तीरथ प्रसाद गुप्ता उर्फ गोल बाबू ने भी प्रतीक्षा केसरवानी और उनके परिजनों को बधाई दी है प्रतीक्षा केसरवानी के ननिहाल भरवारी में जैसे ही प्रतीक्षा के जज बनने की जानकारी मिली उनके नाना रामचंद्र गुप्ता क्लर्क सहित तमाम लोग खुशी से झूम उठे है इस खुशी में परिजनों रिश्तेदारों ने प्रतीक्षा केशरवानी को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है
रिपोर्ट सुशील केशरवानी