जसरा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज न बनने से जनता परेशान, अधिकारी नहीं ले रहे हैं सुध


प्रयागराज  जसरा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज न बनने से जनता परेशान है घंटो जाम में फसे होने के कारण बेहाल है, पर अधिकारी नहीं ले रहे हैं कोई सुध बल्कि भाजपा सरकार को बदनाम कर रहे रेलवे विभाग के अधिकारी


जसरा रेलवे फाटक पर आए दिन लग रहे भीषण जाम से जनता परेशान है । लोगों ने कई बार ज्ञापन देकर अधिकारियों से ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग भी की थी  बावजूद इसके ओवरब्रिज न बनाए जाने से जनता को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । जबकि कुछ दिन पहले इसी फाटक की वजह से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है ।