प्रयागराज अखिल भारतीय केसरवानी समाज प्रयागराज एवं श्री ठाकुरदीन केसरवानी ट्रस्ट बहादुरगंज के सयुक्त तत्वाधान में भाजपा नव निर्वाचित महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी का भव्य स्वागत केसरवानी बैश्य समाज के द्वारा किया गया
कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्री ठाकुरदीन केसरवानी ट्रस्ट के प्रबंधक दिलीप केसरवानी कोषाध्यक्ष हनुमान प्रसाद केसरवानी मंत्री दिनेश केसरवानी एवं अखिल भारतीय केसरवानी समाज के राष्टीय अध्यक्ष कृष्णा मोहन गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष धनश्याम दास केसरवानी मंत्री सुभाष केसरवानी बिल्डर्स आदि लोगो ने नव निर्वाचित भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी का माला पहनाकर स्वागत अभिन्दन किया
कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय केसरवानी बैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष धनश्याम दास केसरवानी के बताया कि गणेश केसरवानी भाजपा के सक्रीय सदस्यों में से एक थे इन्होने भाजपा में लगभग 35 वर्षो से ज्यादा समय बिताया है यह गरीबो असहयो को हरसंभव मद्दत के लिए सदैव तत्पर रहते है आज भाजपा ने गणेश केसरवानी को जो जिम्मेदारी देकर विश्वाश जताया है उससे बैश्य समाज प्रफुल्लित है इसी क्रम में सुभाष केसरवानी बिल्डर्स ने कहा कि बैश्य समाज का सम्मान भाजपा ने गणेश केसरवानी को महानगर अध्यक्ष बनाकर बढाया है वर्तमान में बैश्य समाज का पतन निरतर हो रहा है अब गणेश केसरवानी समाज के असहाय, पीडितो एवं कमजोर वर्गो को मुख्य धारा के जोड़ते हुए उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करेगे और समाज के लोगो को राजनितिक में सहभागिता के लिए मार्ग प्रसस्त करेगे इसके अलावा अनेक वक्ताओ ने अपने विचार रखे
इस कार्यक्रम में दूरदराज आये बैश्य समाज के लोगो में काफी उत्साह था जिसमे महिला कार्यकर्ताओ ने भी बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया कार्यक्रम में रामजी केसरवानी, पूर्व पार्षद नीरज केसरवानी, विजय केसरवानी रुई, विजय केसरवानी अनुराग होटल, बैजनाथ केसरवानी, शंकरलाल केसरवानी जसरा, राम लखन गुप्ता चाकघाट, रजनीश केसरवानी पत्रकार, राजेंद्र केसरवानी, अनिल कुमार केसरवानी उर्फ़ अन्नू भईया, मोहन लाल केसरवानी, राजेश केसरवानी, स्वाति गुप्ता, सुमन केसरवानी मधु केसरवानी किरण केसरवानी, ममता केसरवानी, आदि शामिल रहे