प्रयागराज,, किसानो की समस्भायाओ को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु की एक बैठक अलोपीबाग रामलीला मैदान में की गई जिसमे किसानो की समस्याओ को लेकर गहन चितन करते हुए विचार विमस किया गया
संगठन से कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर निर्देश मंडल अध्यक्ष वीके सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में की,, उनको मालाओं से सम्मानित करते हुए किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन डीएम को देने का निर्णय लिया
जिसमें नूर अल कुरेशी ने बैठक की संचालन किया और बताया की सरकार से किसानों को कोई सुविधाएं नहीं मिल पा रही है जिससे किसान आत्महत्या कर रहे हैं किसानो का कर्जा नहीं माफ हो रहा है यही सब समस्याओं को लेकर प्रयागराज के अलोपीबाग रामलीला मैदान में बैठक हुई
जिसमें युवा जिला अध्यक्ष हसमत उल्ला ने 13, 14, व 15 जनवरी को होने वाले माघ मेले में माहा पंचायत समीक्षा की बैठक होगी बैठक में बहते हुए प्रदूषण पर गहरी चिंता युक्त तथा प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार से तत्काल रोकने की मांग की
जग बंधन पुर सांसो मिक्सिंग प्लांट को बंद कराने का निर्देश सरकार करे क्योंकि मिक्सिंग प्लांट की वजह से बीमारियों का शिकंजा पूरे सांसों में फैलता जा रहा है जिसके कारण लोग काफी परेशान है बैठक में अविनाश श्रीवास्तव, डॉ भीम सिंह, ईश्वर नाथ एडवोकेट, राजेद्र कुमार उर्फ़ दुकान जी, श्रीमती सुमन अवस्थी, मोहम्मद गुड्डू, मोहम्मद जुनैद, दीनानाथ, सुभाष चंद्र पांडे, अमितेश कुमार सिंह एडवोकेट, फूल चंद दुबे, उमेश मिश्रा, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद चुनने, नूर मोहम्मद, मोहम्मद अरमान, रोशन अली मोहम्मद, हैदर मोहम्मद, अनवर मोहम्मद आजाद, सुधीर कुमार, शाहबाज आलम ने बैठक में अपने अपने विचारधारा को रखे