प्रयागराज,,,,,,, नारीबारी विकास खंण्ड शंकरगढ के नारीबारी क्षेत्र के किसानो के कुछ दिन पूर्व हुए बारिश ओला से फसल में भारी तबाही हुई थी। जिससे किसानों की धान की फसल खेत और खलिहान में खराब हो गई थी, तो वही बोऐ हुए फसल जैसे राई,मसूर,चना,गेँहू आदि फसल भी पानी मे डूब जाने से पूरी तरह नष्ट हो गई थी।
जिस पर किसानों ने शासन-प्रशासन से गुहार लगाकर मदद् माँगी थी। जिस पर क्षेत्र के सांसद विधायक भी प्रयासरत रहे।
इसके बाद जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से उनके फसल की मुआबजे हेतू डिटेल मे फार्म,खसरा,आधार,पासबुक आदि की फोटो कापीं जमा करने के लिए कृषि रक्षा ईकाई नारीबारी मे कहा था।
जहाँ इंटरनेट बन्द होने पर किसानो को खतौनी नही मिल पाई किसानो ने जिलाधिकारी से एक सप्ताह का समय और बढाने की माँग की है।
जिससे किसान अपनी डिटेल उपलब्ध करा सके। लेखपालो के हड़ताल के कारण किसानो के सामने बडी़ समस्या उत्पन्न हो गयी। कुछ किसान दिनभर परेशान होने के बाद मायूस होकर घर लौट गए।
क्षेत्र के किसान सुभाष चन्द्र चतुर्वेदी,गिरीश कुमार चतुर्वेदी,कुलदीप पाठक,राजाराम चतुर्वेदी,लल्ला सिंह,विकास चन्द्र शुक्ल,आदि किसानो ने जिलाधिकारी से एक सप्ताह का और समय माँगा।