प्रयागराज,,, गंगापार व जमुनापार के किसानों की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन( भानु) का प्रतिनिधिमंडल आज एडीएम प्रशासन व जिला कृषि अधिकारी अश्विनी कुमार सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन दिया जिसमे किसानों की भारी बारिश और ओला वृष्टि से नष्ट हुई फसल की मुआवजा तथा फसल बीमा योजना के दावे की राशि तत्काल में देने की मांग की गई।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बे मौसम भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण रवि और खरीफ दोनों की फसल खराब हो गए है। किसानों ने ए डी एम से कहा की इससे किसानो की लागत डुब गई है। खेतो मे अत्यधिक जल भराव से एक तरफ धान की फसल सड़ रही है तो दूसरी तरफ गेहूँ व अन्य फसलो की बीजमरी हो गयी है । दैवी आपदा के तहत किसानों की फसल नुकसानी तथा के सी सी के अंतर्गत हुए फसली बीमा की दावा राशि तत्काल दे दिया जाय ।
इसी संदर्भ मे भारतीय किसान यूनियन (भानु) 17 दिसंबर को इटवा कला मेंजा प्रयागराज में किसान पंचायत करेगा। किसानो की मांग न माने जाने पर उग्र आंदोलन की भी सूचना अधिकारियों को दी गई।
प्रतिनिधिमंडल में मंडल संरक्षक फूलचंद दुबे ,मंडल अध्यक्ष डॉ बी के सिंह ,मंडल महासचिव के के मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष राजीव चंदेल , युवा जिला अध्यक्ष हसमत उल्ला, जिला संरक्षक राजेंद्र तिवारी दुकान जी ,मंडल महामंत्री श्याम सूरत पांडे, अवध नारायण तिवारी, मोहम्मद चांद नसीम अख्तर कोषाध्यक्ष, युवा जिला उपाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ,नगर अध्यक्ष मोहम्मद जाहिर ,नगर संयोजक दीनानाथ शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष इंद्रेश कोल एवं किसान उपस्थित रहे।