प्रयागराज 8 दिसम्बर दिन रविवार को क्षत्रिय सोनार युवक समिति एवं महिला समाज के तत्वाधान में 14 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ ।
बारात कल्याणी देवी मंदिर से उठकर विभिन्न मार्गों से होते हुये स्वर्णकार धर्मशाला पर आयी तदोपरांत द्वारपूजा के बाद जयमाल का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
नव विवाहित जोड़ो को आशीर्वाद देने वालों में रामबाबू वर्मा , गंगाप्रसाद वर्मा , राधेश्याम सोनी , गोपाल जी स्वर्णकार ,योगेंद्र वर्मा , शिवशंकर वर्मा , संजय वर्मा , रवीन्द्र कुमार वर्मा , शिवकुमार पाल ( शासकीय अधिवक्ता उच्चन्यायालय इलाहाबाद ), रहे ।
जयमाल के कार्यक्रम के बाद समाज के बच्चों के द्वारा मनमोहक झांकी नृत्य व रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी ।
नव विवाहित जोड़ो को विदाई में उपहार स्वरूप गृहस्थी के सभी सामान समिति के द्वारा दिया गया । विवाह में पी जे वर्मा, अनूप वर्मा, राजनाथ वर्मा, चन्द्रकुमार सोनी, हरीश वर्मा, दिनेश हेमकर,अजीत सोनी, शिवम सोनी,राजेश वर्मा, गोपीनाथ वर्मा, सतीश वर्मा, शिवबाबू वर्मा, गुलाब वर्मा, महिला अध्यक्ष क्रांति जैहरी, महामंत्री रचना वर्मा, संयोजक मंजू वर्मा मिंटू वर्मा, आशा सोनी, अंजना वर्मा, ममता वर्मा, रीना सोनी, सुषमा सोनी, शुभ्रा वर्मा, पूजा वर्मा, रेखा वर्मा, सुनीता हेमकर, राधा वर्मा , व कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों के साथ काफी संख्या में बच्चे, महिलाएं व पुरूष मौजूद रहे ।