आगरा: लायंस क्लब आगरा ताज द्वारा प्रतापपुरा स्थित मिशनरीज ऑफ चेरिटी अनाथ आश्रम में एक कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में खाद्य सामिग्री व सात बच्चों के केलीपर की भी सुविधा दी गई। केलीपर के लिए बच्चों के पैरों का नाप लिया गया। इन केलीपर को बच्चों को 17 दिसंबर को दिया जाएगा। कैंप में डिस्टिक्ट गवर्नर लायन डा.शशि गुप्ता के अलावा आरके गुप्ता, डा. वीके गुप्ता, डा. सुभाष गुप्ता, शशि चौधरी, रीता गुप्ता ने कैंप में बच्चों के सात समय बिताया।