प्रयागराज,,,,,, नारीबारी पुलिस चौकी मे एन०आर०सी० एवं सी०सी०ए० के सम्बन्ध मे फैलाऐ जा रहे भ्रामक तथ्यो के बारे मे लोगो को जागरूक करने हुए थानाध्यक्ष शंकरगढ़ प्रवीण कुमार सिंह व चौकी प्रभारी नारीबारी जगनारायण ने अपने क्षेत्र के सभी सम्मानित मुस्लिम समाज व ग्राम प्रधानो एवं क्षेत्रीय व्यक्तियो के साथ बैठक कर लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि यह कानून सिर्फ नागरिकता देने के लिए है। किसी के नागरिकता को छीनने के लिए नही है।
क्षेत्र के अल्पसंख्यक मुस्लिमो को सीसीए से कोई अहित नही है। सीसीए से क्षेत्र के नागरिको की नागरिकता पर कोई प्रभाव नही पडे़गा।
इस अधिनियम के तहत पाकिस्तान अफगानिस्तान और बग्लादेश मे धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहा से आए हिन्दू, सिख, ईसाई, पारसी, जैन और बौध्द धर्म को मानने वाले शरणार्थियो को भारत की नागरिकता दी जाऐगी।
इस लिए किसी को किसी प्रकार भयभीत होने की आवश्यकता नही है। किसी के कहने या अफवाह फैलाने या शोशल मीडिया मे अनावश्यक अफवाहो पर ध्यान ना दे और यदि कोई ऐसा करता है तो पुलिस चौकी नारीबारी या थाना शंकरगढ को तत्काल सूचित करे।
पुलिस आपके लिए हर समय उपलब्ध रहेगी। क्षेत्र मे शांती व्यवस्था बनाऐ रखना आपकी जिम्मेदारी भी है। इस मौके पर ग्राम प्रधान नारीबारी संतोष शुक्ला, मो० नबाब, मो० गुलाम,प्रधान प्रतिनिधि महेन्द्र शुक्ल,हाशिम,इशरार,कुलदीप पाठक,राबेन्द्र सिंह,सुरेश सिंह,दिलीप कुमार चतुर्वेदी,विश्वनाथ तिवारी सहित भारी संख्या मे प्रबुध्द ग्रामीण मौजूद रहे।