पीआरबी पुलिस की सहनीय कार्य ईमानदारी की मिसाल कायम की

 गाजियाबाद पीआरबी पुलिस ने एक और ईमानदारी की मिसाल कायम की



नई दिल्ली / गाजियाबाद पीआरवी 2144 पर तैनात एचसीपी सुरेश गिरी कांस्टेबल कैलाश कुमार चालक सुनील कुमार दुबे को रेलवे स्टेशन विजय नगर के पास एक लावारिस बैग मिला जिसने ₹30000 एटीएम कार्ड आधार कार्ड एवं अन्य कागजात थे पीआरवी पुलिस ने कागजों के आधार पर घर ढूंढ कर ₹30000 एवं सामान  सुपुर्द किया अपने पैसे एवं सामान प्राप्त करके पीआरवी पुलिस का धन्यवाद किया ,,,,,रिपोर्ट  प्रमोद गर्ग