कैसे मिलेगी सुविधा,क्या होगे लाभ देखे रिपोर्ट
नारीबारी(प्रयागराज)। केंद्र सरकार ने राजमार्गों पर वाहनों के लिये फास्ट टैग लागू करने की तारीख 15 दिसंबर तक बढ़ा दी है। पहले फास्टैग योजना को एक दिसंबर 2019 से ही लागू किया जाना था। लेकिन कई तकनीकी वजहों से इसे 15 दिन के लिए और बढ़ाया गया है।
इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग 30 गन्ने हर्रो टोल प्लाजा के मैनेजर वृजेश पान्डेय ने बताया कि हमारे टोल प्लाजा पर फास्ट टैग सम्बन्धी तैयारिया पूरी कर ली गयी है। स्कैनर आदि लगा दिया गया है। शीघ्र ही यहाँ से फास्ट टैग की सुविधा फ्री मिलेगी जिससे स्कैनर द्धारा आटोमैटिक टोल के बैरियर खुल जाऐगे,और उनके खाते से सीधे पैसे कट जाऐगे। आम लोगो को लम्बी-लम्बी लाईनो के साथ समय की भी बचत होगी। पूरे नियम भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्धारा बनाए गए नियमो द्धारा संचालित होगा। स्थानीय लोगो के प्राईवेट चार चके बाहनो को अभी 265 ₹ मे मासिक पास दिया जा रहा। फास्ट टैग मे स्थानीय लोगो को क्या सुविधा मिलेगी अभी इसकी जानकारी उपलब्ध नही हुई है। स्थानीय लोगो द्धारा आधार दिखाकर स्थानीय प्रमाण देने को मैनेजर ने कहा यह स्थानीय लोगो की गुन्डागर्दी है। यात्रा करने वालो को आधार दिखाकर चलना केवल गुन्डागर्दी के अलावा कुछ नही है।कुछ जानकारो के मुताविक किसी टोल पर स्कैनर में कोई खराबी है और फास्टैग को स्कैन नहीं कर पा रहा है, तो वाहन चालक को कोई पैसा नहीं चुकाना होगा। वह फ्री में ही टोल से गुजर सकेगा,ऐसी सुविधा की चर्चा है।फिरहाल सुविधा तो सही दिख रही है।पर धरातल पर कैसे लागू होगा,कितना कारगर होगा। यह तो आने वाला वक्त ही बताऐगा।लेकिन अभी लोगो को विना फास्टटैग कार्ड के खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है।