प्रयागराज शंकरगढ़ में  पानी का विकराल संकट के बावजूद इस गर्मी भी पड़ेगी काफी परेशानिया,, प्रशासन लाचार 


प्रयागराज शंकरगढ़ में पानी की समस्या बीते कई सालो से बनी हुई है पर ऐसा जान पड़ता है कि इस गर्मी भी पानी की समस्या का निराकरण  नहीं हो सकेगा जबकि  माननीय सांसद प्रयागराज वा स्थानीय शंकरगढ़ की जनता की कोशिश के बाद नारीबारी शंकरगढ़ पाइपलाइन का कार्य शुरू हुआ था जो अभी तक चल रहा है न जाने कितने वर्षो तक चलेगा 


बतादे कि  बीते 7 माह में कुल 4 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है जबकि कुल 18 किलोमीटर तक पाइपलाइन बिछाने का कार्य होना था ।


सोचने वाली बात यह है कि जब 7 माह में अगर 4 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई गाएगी  तो बाकी 14 किलोमीटर कितने सालों में पाइपलाइन  बिछाई जाएगी 


जिससे साफ प्रतीत हो रहा है कि इस बार भी क्षेत्र वासियों को पानी की विकराल समस्या झेलनी पड़ेगी स्थानीय लोगों ने जिला अधिकारी प्रयागराज से मांग की है कि इस संबंधित योजना पर ध्यान आकर्षित कराएं जिससे गर्मी की शुरुआत में ही पाइपलाइन का शुभारंभ हो सके।


रिपोर्ट सोनू भटनागर शंकरगढ़