पुलिस के गलत रवैये के कारण,, न्याय के लिए दर दर भटकती पीड़ित महिला कुसुम देवी


प्रयागराज करछना, योगी की पुलिस योगी सरकार  की नहीं सुनती,, चाहे योगी सरकार कितना भी जोर क्यों न लगा ले,, उन्हें किसी का भी डर नहीं रहा


मामला करछना थाना अंतर्गत धरवारा गांव की रहने वाली कुसुम देवी की है कोर्ट के आदेश के बावजूद भी एसओ करछना के यहाँ चक्कर काट रही है। लेकिन एसओ साहब के सेहत पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। एसओ कहते है, कोर्ट का आदेश है तो क्या रखवाली करें I


बता दें कि उक्त गांव की रहने वाली पीड़िता कुसुम देवी को कोर्ट द्वारा आदेश हुआ था, कि कुसुम देवी के जमीन व पेड़ों को कोई हस्तक्षेप कोई न करें उन्हें वहां से ना हटाए जाये और ना ही पेड़ों को काटे जायेI लेकिन उसके बावजूद भी उनकी जमीन का कब्जा होना और पेड़ कटना जारी है,  जो कि कुसुम देवी और उनका लड़का विकास कई बार एसओ करछना व चौकी इंचार्ज उमेश के पास गए, लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिला। पीडि़ता का कहना है, अब मैं उच्चाधिकारियों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाऊंगी क्योंकि एसओ करछना द्वारा न्याय मिलना मुश्किल है।