सड़क हादसा ,,,,आमने-सामने के टक्कर मे एक की मौत दूसरा घायल


प्रयागराज,,नारीबारी थाना शंकरगढ पुलिस चौकी क्षेत्र नारीबारी के शंकरगढ़ रोड़ देवरा मोड़ गडैया लोनीपार के सामने दो बाईको की आमने-सामने टक्कर होने से  एक चालक की मृत्यू दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया 


शांय देवरा मोड़ पर आमने-सामने की बाईको के टक्कर मे दोनो चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए। विपिन मिश्रा 30 वर्ष लगभग पुत्र सालिकराम मिश्रा निवासी डिहार थाना खीरी व निखिल सिंह 28 वर्ष लगभग पुत्र अरून कुमार सिंह निवासी कल्याणपुर शंकरगढ उक्त दोनो चालको के आमने सामने मोटरसाईकिलो मे जोरदार टक्कर हो जाने पर पुलिस चौकी प्रभारी नारीबारी व 112 को सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पे पहुँच कर घायलो को नारीबारी एक निजि अस्पताल मे भर्ती कराया।


जहाँ विपिन की हालत नाजूक होने पर एम्बूलेंस द्धारा स्वारूपरानी अस्पताल भेज कर परिवार वालो को सूचित किया गया  प्रयाग पहुचने पर डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।