सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता प्रशांत सिंह समेत 4 की हुई मौत, वह लोग झारखण्ड में चुनाव प्रचार से लौट रहे थे ,,,,एक की हालत चिंताजनक।
सोनभद्र.,,, यूपी के सोनभद्र ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता समेत चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। उनकी स्कॉर्पियो की तेज रफ्तार ट्रक से सीधी टक्कर हुई। हादसे में एक गंभीर रूरप से घायल हो गया, जिसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है।
नगवां ब्लॉक प्रमुख व भाजपा नेता प्रशांत सिंह अपने मामा भानू सिंह का चुनाव प्रचार करने झारखंड गए थे। वहां से लौटते समय अचानक ही झारखण्ड के रमना थानान्तर्गत पासवान गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्रशांत सिंह, उनके चालक टिंकू सिंह समेत चार की मौत हो गी। गाड़ी में पांच लोग सवार थे। एक की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है।