सड़क हादसे में बाल बाल बचे प्रयागराज के मंत्री नन्द गोपाल नंदी 


प्रयागराज ,,,, लखनऊ से प्रयागराज आ रहे मंत्री नंद कुमार गुप्ता नंदी सड़क हादसे में बाल बाल बचे


लखनऊ से प्रयारह के निकने मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता उर्फ़ नंदी  कुंडा पहुँचने  वाला ही थे तभी कुछ किलोमीटर पहले ही फतेहउल्लापुर के पास तेज रफ्तार से आरही टवेरा गाड़ी ने टक्कर मार दी जिसके कें बहुत देर तक सड़क पे घसीटते हुए गाड़ी के एक दम सामने आकर पलट गई।


पर  कोई हताहत नहीं हुआ सभी गाड़ी में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जिसमें से एक को ज्यादा चोट आई है बाकी लोगों को हल्की चोट आई।  


फ़्लीट में चल रहे पुलिस कर्मियों के मदद से सभी को बाहर निकाला गया! कुंडा थाने को तत्काल हादसे की सूचना दी गई और 108 पर कॉल करके एम्बुलेंस को भी मौक़े पर आने को कहा और उन्होंने मद्दत की