प्रयागराज में स्वयंसिद्धा संस्था द्वारा आयोजित कव्वाली कचहरी में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस वार्षिक समारोह में मुख्य आकर्षण अलग-अलग थीम की कव्वालियां प्रस्तुत की गई
संस्था के संस्थापक आशा अस्थाना द्वारा आयोजित कार्यक्रम मैं प्रिया नारायण और सीनियर मेंबर मधु साहस सुधा बहादुर जीता गुलाटी सुषमा अग्रवाल प्रेसिडेंट आशा गुप्ता सेक्रेटरी बब्बल भाटिया की देखरेख में संपन्न हुआ
यह की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उनके नाम इस प्रकार हैं वर्तिका श्रीवास्तव शशि रिबू पुरवार दिव्या जौहरी सारिका शालिनी रश्मि रीना मंजू मीना गुप्ता चंचल प्रतिमा अल्पना अरुणा अंजू ज्योति नीरजा आदि