आगरा, 02 फरवरी ,,,, रविवारीय अवकाश का दिन इस बार जनपद के लिए सेहत की दृष्टि से बेहद खास रहा। दूर दराज के इलाकों व मलिन बस्तियों में रहने वाले अनुमानित 54 लाख से अधिक लोगों को इस दिन सेहत का वरदान मिला।
मौका था मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के आगाज का।
इस पहले आरोग्य मेले में जिले के 30 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों समेत कुल 74 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क जांच व इलाज की सुविधा दी गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरारा बिचपुरी आगरा में मेले का शुभारंभ प्रभु नारायण सिंह आईएएस जिलाधिकारी ने किया। मेले में मौसमी बुखार की जांच के अलावा प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल और किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर खास जोर रहा।
शहर के मेले का शुभारंभ करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश कुमार वत्स ने कहा कि इस आयोजन में स्वयंसेवी योगदान के लिए निजी क्षेत्र के चिकित्सकों को भी आगे आने चाहिए। प्रयास हो कि मेले में वह सभी सुविधाएं एक ही जगह पर लोगों को मिल जाएं जिसके लिए उन्हें बाकी दिनों में कामकाज छोड़कर अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर मार्च 2020 तक लगातार प्रत्येक रविवार को कुल 9 स्वास्थ्य मेले लगाए जाने हैं।
मेले का आयोजन सुबह दस बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक किया जाएगा।
इस अवसर पर एसडीएम गरिमा सिंह, पीडी एके बाजपेई, एसीएमओ डा.एसके गुप्ता, डा.संजीव वर्मन, डा.कृष्ण कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम पंबंधक कुलदीप भरद्वाज, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह यादव, ब्लक कार्यक्रम प्रबंधक लोकेंद्र तिवारी, एस एन मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा.जीके अनेजा, ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर राहुल राजपूत, सीडीपीओ पूनम रानी, खंड विकास अधिकारी एचएन सिंह,सेके्रटरी रीता आदि मौजूद रहीं।
मेले में मिलीं सुविधाएं
• बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच
• गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण
• दवा और सभी पैथालॉजी की जांच निःशुल्क
• निःशुल्क सैनेटरी नैपकीन वितरण
• नसबंदी के लिए पंजीकरण
• आंखों की निःशुल्क जांच
• क्षय रोग की जांच
• परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का निःशुल्क वितरण
आयुष्मान का गोल्डेन कार्ड भी बना
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में आयुष्मान भारत योजना के स्टॉल लगा कर लोगों के गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए। सीएमओ ने बताया कि प्रत्येक रविवारीय स्वास्थ्य मेले में प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा केंद्रों पर कैंप लगा कर लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड की सुविधा प्रदान की जाए।
ये सुविधाएं भी रहीं मौजूद
• चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा
• गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श
• बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा
• मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया व कुष्ठ की स्क्रीनिंग
• बीपी, शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग
• तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श