बरगढ़ रेलवे स्टेशन पर आरक्षित टिकट काउंटर का हुआ शुभारंभ


चित्रकूट ,,, गुरुवार को इलाहाबाद मानिकपुर सेक्शन के बरगढ़ रेलवे स्टेशन पर कंप्यूटरीकृत आरक्षित टिकट काउंटर का शुभारंभ सांसद बाँदा आर के पटेल  के द्वारा किया गया


इलाहाबाद मंडल ने आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया,,,कहा कि अभी तक बरगड क्षेत्र के नागरिकों को टिकट के आरक्षण करवाने के लिए 20 किलोमीटर दूर शंकरगढ या डभौरा जाना पड़ता था बरगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु दो प्लेटफार्म है एक प्लेटफार्म से दूसरे स्थान पर जाने के पुल की सुविधा उपलब्ध है , पीने के पानी हेतु तीन हैंडपंप एवं वाटर टैप की सुविधा भी उपलब्ध है


बाँदा सांसद आरके पटेल ने कहा गया कि उत्तर प्रदेश संम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को जो मानिकपुर में खड़ी रहती है  उसे प्रयागराज तक बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा 


मौजूद बरगढ़ क्षेत्र की जनता ने दो ट्रेनों की ठहराव मांग की,,, मंडुवाडीह लोकमान्य तिलक,रीवा आनंद विहार ट्रेन जिसपर 
बाँदा सांसद आरके पटेल के द्वारा कहा गया कि हम आपकी मांगों को लेकर आगे प्रयास करेगे 


कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल  वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल पर्यावरण एवं गृह रखरखाव प्रबंधक शिव सिंह
अभियंता अवनीश सोनू, बिजली इंजीनियर नीरज वर्मा, सहायक मंडल इंजीनियर एनपी सिंह, सहायक मंडल साकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर पुष्पेंद्र कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त जमजेर कुमार, स्टेशन प्रबंधक बरगढ़ अरुण कुमार तिवारी,वाणिज्य निरीक्षण मानिकपुर कृष्ण कुमार राय तथा रेलवे के अन्य अधिकारी व कर्मचारी रहे मौजूद


रिपोर्ट ज्ञान चंद्र शुक्ल चित्रकूट