कौशाम्बी ,,,,, कौशांबी में पिछले 2 सालों से हो रहे पत्रकार उत्पीड़न के विरोध में बुधवार से पत्रकारों ने शासन प्रशासन के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है ।
जिले के पत्रकारों ने क्रमिक आंदोलन के जरिए धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है आंदोलन के क्रम में प्रेस क्लब के कनिष्क उपाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे ने मुंडन संस्कार करा कर अपना विरोध जताया ।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न अब नही होने दिया जाएगा । क्रमिक आंदोलन पर बोलते हुए वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि प्रति दिन एक पत्रकार साथी अपना मुंडन कराएगा । 13 वे दिन भोज का आयोजन कर आंदोलन की रूप रेखा पर मंथन पर उसे उग्र किया जाएगा ।
कोषाध्यक्ष नीरज सिंह ने बोलते हुए कहा कि वह पत्रकारों के खिलाफ दर्ज हो रहे फ़र्ज़ी मुक़द्दमो से आहत है । अफसर स्वार्थ वश पत्रकारों को निशाना बना रहे है ।
जिले में अब तक पत्रकारों पर दर्ज हुए मुकद्दमे व कार्यवाही की मजिस्ट्रेटियल समीक्षा की जाय । दोषी पुलिस वालों पर विधिक कार्यवाही करनी सुनिश्चित की जाय । क्रमिक आंदोलन में क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश सोनकर , कनिष्क उपाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे कोषाध्यक्ष नीरज सिंह बृजेश गौतम डब्बू सिंह विकास मालवीय जरीना सिद्दीकी शादाब रिजवी खादिम रिजवी सत्येंद्र खरे अयमान अहमद, नसीम अहमद , फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन के सुनील राठौर सुधीर निरंजन आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे ।