प्रयागराज । नैनी पुलिस चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से नहीं लेता जिसके कारण क्षेत्र में चोरी की घटनाए बढती जा रही है चोर बेख़ौफ़ होकर घटना को अंजाम देकर आराम से धूमते फिरते है पीड़ित फरियाद लेकर जब थाने जाता है तो उसे वहा से भी भगा दिया जाता है
ऐसा ही एक मामला नैनी इंदलपुर गंगोत्री नगर कालोनी की है जहा चोर लाखों रुपये की नगदी और आभूषण उठा ले गए
मिली जानकारी के अनुसार,,,, पीड़ित शिवसरण त्रिपाठी ने बताया कि मै 26 जनवरी को अपनी पुत्री को लेकर लखनऊ गये हुये थे।
उनका साला 28 जनवरी को करीब सवा 9 बजे घर आया तो देखा गेट पर ताला टूटा हुआ था। अन्दर जाकर देखा तो उनकी दो आलमारियां खुली हुई थी। और सारा समान बिखरा पड़ा था। साले ने चोरी की सूचना चौकी पर दी। और पीड़ित को भी बताया।
लखनऊ से वापस आने पर जब पीड़ित ने अपना समान चेक किया तो पाया कि उसके घर से एक एलसीडी,तीन सोने की अंगुठी,एक सोने का झुमक,एक सोने का लटकन,एक चाँदी की पायल आदि गायब थे।
पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत नैनी कोतवाली में दी। लेकिन पुलिस एफआईआर नहीं दर्ज कर रही हैं। और उसे भगा दिया