पीआरबी पुलिसकर्मीओ को दबंगों ने बनाया बंधक,,, सीओ फूलपुर ने भारी फोर्स के साथ संभाली मोर्चा 


प्रयागराज,,,,, जनपद के बहरिया थाना अंतर्गत ग्राम सभा करनाईपुर के मौजा पलीतापुर गांव का मामला है जहा गाव में रहने वाले राम प्रसाद बिंद ने 112 नंबर पर समय लगभग 9:00 बजे रात को सूचना दिया कि विपक्षी गण रामकुमार पुत्र स्वर्गीय मोहन बिंद ने मेरी भूमिधरी पर अवैध निर्माण कर रहे हैं


मौके पर पहुंचे पीआरबी पुलिसकर्मी ने घटनास्थल पर पूछताछ करने लगे मौजूद कुछ शरारती व्यक्तियों ने माहौल को बिगाड़ने के लिए पीआरबी के चालक लालचंद पुत्र स्वर्गीय राम नेवाज निवासी पिलखुआ थाना मऊआइमा को गाली गुप्ता देते हुए मरने लगे


जिस पर पीआरबी इंचार्ज ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उक्त लोगों ने उन सभी को बंधक बना लिया मामले को बिगड़ता देख चालक ने पीआरबी हेड ऑफिस लखनऊ सूचना दिया जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के आदेश पर सी ओ फूलपुर नवीन नायक बहरिया थाना प्रभारी मनोज पाठक के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया और सकुशल बीआरवी के चालक को बंधक से मुक्त कराया चालक लालचंदके तहरीर पर 9 महिला 14 पुरुष को नामजद तथा 50 लोग अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया सभी 23 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया


रिपोर्ट शिव कुमार यादव