प्रयागराज में रोजगार मेले का आयोजन 06 फरवरी को ,,, उद्घाटन महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता के द्वारा 


प्रयाराज ,,,,  भारत सरकर एवं उ0प्र0 सरकार के निर्देश पर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज द्वारा दिनांक 06.02.2020 को कार्यालय परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया जायेगा, जिसका उद्घाटन मा0 महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता जी द्वारा किया जायेगा।


इस मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियां यूरेका फोब्र्स लि0, पुखराज हेल्थकेयर प्रा0लि0, जी 4 एस सिक्योर साल्यूशन इण्डिया प्रा0लि0, मेक आर्गेनिक इण्डिया, ऋषभ इंजीनियरिंग कम्पनी, बाॅयोटेक रिसर्च इंस्टीट्यूट इण्डिया, रोहित हाईब्रीड सीड प्रा0लि0, वेल्सपन इण्डिया लि0, न्यू यूनिकेयर हेल्थ साल्यूशन, प्रीविलेज पीपुल लखनऊ, आर्कटिक इन्डस्ट्रीज, कार्थेरो टेक्नालाॅजी प्रा0लि0(जोमैटो), सिल्वरलीफ कार्पोरेशन, दुर्गा देवी एजुकेशन एण्ड हेल्थ सोसाइटी, स्वीगी, गार्विन जेनेटिक्स लि0 आदि द्वारा विभिन्न पदों पर चयन की कार्यवाही की जायेगी।


इस मेले में हाई-स्कूल/इण्टर/स्नातक/आई0टी0आई0 उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं । दिव्यांग अभ्यर्थियों हेतु डाॅ0 रेड्डी फाउण्डेशन, प्रयागराज द्वारा चयन की कार्यवाही की जायेगी, जिसमें मूकबधिर एवं हाथ-पैर से दिव्यांग अभ्यर्थी प्रतिभाग कर रहे  हैं । इसकी जानकारी सहायक निदेषक, सेवायोजन प्रयागराज रत्नाकर अस्थाना ने दी है।