सीवर के गंदे पानी से स्थानीय लोग परेशान ,, आलाधिकारी सुध लेने को तैयार नहीं 


नई दिल्ली ,,,, राजधानी में चुनाव अपने चरम पर है सारे  प्रत्याशी अपनी अपनी जीत की हुंकार भर रहे है पर जमीनी हकीकत  कोशो दूर है कोई उसका सुध लेने वाला कोई नहीं है लोग गंदे और बदबूदार महौल में जीने को विवश है 


मामला,,, फरीदाबाद के सेक्टर 55  हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी है जहा सीवर लाइन से गंदे पानी का रिसाव हो रहा है जिसके कारण गन्दा पानी सड़को पर बह रहा है लोगो को आने जाने की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है


पानी लाइन से बाहर निकलकर घरों के सामने से बह रहा है जिसके कारण बदबू युक्त पानी भरा रहता है  घातक बीमारियां फैलने की संभावना बनी हुई है 


स्थानीय लोगो का कहना है कि गटर का पानी से बहुत बदबू आती है पानी में कीड़े भी बहुत पड़े हुए  हैं
MCF में कई बार शिकायत करने पर भी कोई भी कर्मचारी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है ये लोग भी किसी बड़े हादसे के बाद ही शायद काम पर ध्यान देने के लिए इंतजार कर रहे हैं


जिसके कारण  कॉलोनी वासी बहुत परेशान है सुमन देवी हिमानी सुनीता बहन सीमा हेमलता उजाला देवी राजू भाई  पंडित जी रामचंद्र जी मनोज जी सुनील कुमार बिक्रम सभी बहुत परेशान है