27 और 28 मार्च को हो सकते है कई राज्‍यों में भारी बारिश, ओलावृष्टि की संभावना


नई दिल्ली ,,, भारतीय मौसम विभाग ने आज अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 27 और 28 मार्च को कई इलाकों में तेज बारिश होने के आसार हैं। 


कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच देश में बेमौसम बारिश भी एक मुसीबत बन सकती है। 25 मार्च, बुधवार को उत्‍तर भारत एवं मध्‍य भारत के कई शहरों में तेज बारिश हुई थी और आंधी भी चली थी। आगामी अनुमान कहता है कि अभी मौसम और बिगड़ सकता है। ताजा अनुमान के अनुसार 27 और 28 मार्च को देश के कई राज्‍यों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है।


बंगाल की खाड़ी में एक नया चक्रवात उत्पन्न हुआ है जिसकी वजह से इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार है तथा कई इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती है।


बता दें कि छत्तीसगढ़ में भी आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम में परिवर्तन देखा जा सकता है इन इलाकों में बादलों की आवाजाही के साथ कभी कभी तेज हवा भी चल सकती है।


उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ प्रभारी तथा ओलावृष्टि होने के भी आसार है इसके साथ ही कई इलाकों में गर्जना के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं।


दिल्ली के कई इलाकों में भी आने वाले 24 घंटों के दौरान बारिश होने के आसार हैं तथा कुछ इलाकों में बारिश के साथ तूफान भी चल सकती है।