अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य समाज की बैठक कौशाम्बी मनौरी में हुई संपन्न -- आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय


प्रयागराज ,,,  अखिल भारतीय केसरवानी समाज की एक बैठक कौशाम्बी जिले के मनौरी कस्बे महषि दयानंद बालिका इंटर कालेज में सम्पन्न हुई जिसमे जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा मोहन गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष धनश्याम दास केसरवानी प्रदेश महामंत्री सोने लाल केसरवानी मिडिया प्रभारी रजनीश केसरवानी , व संतोष केसरवानी के साथ मनौरी शाखा के मनोज कुमार केसरवानी, शम्भू लाल केसरवानी, हेम चन्द्र केसरवानी, रवि बाबा केसरवानी, जवाहर लाल केसरवानी, दीपू  केसरवानी, गब्बर, कल्याण चन्द्र, संजेय केसरवानी आदि लोग शामिल थे जिसमे 22 मार्च को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई 


कार्यक्रम में  लगभग 1000 लोगो को भोजन, कार्यक्रम स्थल की सजावट, अगन्तुयो का स्वागत सम्मान आदि खर्चे का ब्यौरा लिया गया और समाज के लोगो को सहभागिता के लिए आमंत्रण पत्र वितरण की बात कही गई 


कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष धनश्याम दास केसरवानी में बताया कि हमारे समाज की उपेक्षा विभिन राजनितिक पार्टियों द्वारा निरन्तरं होती रही है जिसमे परिणाम आज समाज के लोगो की सहभागिता राज्यनैतिक और प्रशासनिक स्थानों में न के बराबर है उन्होंने ने कहा कि आगामी 22 मार्च को होने वाले कार्यक्रम के माध्यम से समाज के लोगो को एक साथ आकर शासन प्रशासन में केसरवानी समाज की उपस्तिथि दर्ज करानी होगी तभी समाज के लोगो को मुख्यधारा से जोड़ा जा सकेगा,,,


मौजूद प्रदेश महामंत्री सोने लाल केसरवानी ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश सरकार से आरक्षण समाप्त करने की मांग करेगे और समाज के लोगो को राज्यनैतिक में सहभागिता के लिए निवेदन करेगे 


मौजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण मोहन गुप्ता ने बताया कि ज्यादातर ग्रामीण अंचलो में केसरवानी समाज के लोगो की स्तिथि काफी दयनीय है उनका जीवन यापन बहुत मुशिकलो से हो रही है उनके बच्चो को उच्य स्तरीय शिक्षा भी नहीं मिल पा रही है उनकी बेटिया उपेक्षित हो रही है इस कार्यक्रम के माध्यम से,,, सरकार की योजना ,,,, बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ के तहत लोगो को जागरूक करेगे 


 मौजूद मनौरी के मनोज कुमार केसरवानी के बताया कि कार्यक्रम के माध्यम के विधवाओ को साड़ी और मेधावी छात्रो को नगद राशि देकर सम्मान किया जायेगा और बुजर्गो को दुसाला देकर उन्हें समाज के लोगो के साथ होने का अहसास कराया जायेगा 


इसके अलावा अन्य लोगो ने भी अपने अपने विचार रखे ...



रिपोर्ट संतोष केसरवानी