असहायो के लिए प्रयागराज एसपी बने फरिश्ते


प्रयागराज,,,, कोरोना संक्रमण मद्देनजर उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश को लाकडाउन है। जिसके चलते पिछले कई दिनों से भूखे खाली हाथ बैठे गरोबो और असहाय राहगीरों के लिए पुलिस प्रशानिक टीम नायक बनकर दौड़ रही है।


उत्तर प्रदेश जनपद प्रयागराज के पुलिस जवान  हर नगर क्षेत्र गरीब इलाको में जाकर हर संभव मदत के लिए तत्पर है ।लॉकडाउन के चलते पिछले कई दिनों से बंद के दौरान कुछ नगर क्षेत्रों में आम व गरीब लोगों के सामने जरूरी खाद्य चीजों की कमी की खबरें सामने आने के बाद पुलिस द्वारा सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा। यहाँ तक कि दूर दराज से लौट रहे राहगिरो को भोजन की ब्यवस्था की गई।


शनिवार को एसपी यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी यमुनापार क्षेत्र  में भ्रमण किये और गरीब श्रमिक जरूरतमंदों की भोजन पैकेट दिया साथ ही लोगों की समस्या से रूबरू हुए।मौके पर उनके रीडर विद्या प्रकाश जी भी साथ रहे लोगो को खाद्य सामग्री दिया।