जनधन खाते में एक हजार व राशन को लेकर लगी भीड़,,,मीडिया व पुलिस ने लोगो को किया जागारूक


लखनऊ,,,, लॉक डाउन के दौरान गरीब तबके के लोगो को सरकार द्वारा एक हजार रूपये बैक खाते में भेजने व राशन वितरण को लेकर आज सुबह से ही ऐशाबाग के जोन दो में भारी भीड़ इकठ्ठा होने लगी। देखते देखते यह भी दुसरी मजिल में बने दफ्तर से लेकर मुख्य ग्रेट के बाहर सड़क तक पहुंच गयी । एक अधिक लोग एक् दुसरे से सट्टे हुए खड़े देखे गए।


स्थानीय पुलिस को कोई सूचना नही थी। जब लेटेस्ट क्राईम दैनिक व जीएन न्यूज टीम ने पंहुचकर लाइन लगे लोगो से सोशल डिस्टेनसिंग में रहने के लिए कंहा व ग्रुप में बैंकिग न्यूज चलने के बाद ऐशबाग चौकी प्रभारी राकेश कुमार चौरासिया पुलिस टीम के साथ पांचकर एकत्र हुई भीड़ को कोरोना सक्रामक से जागरूक करते हुए लोगों से दूरी बनाये रखने की अपील करके दूर दूर करके दस दस लोगो को दफ्तर के अन्दर जाने दिया। 


ऐशबाग चौकी प्रभारी राकेश कुमार चौरासिया ने बताया कि ऐशबाग जोन दो में हुई भीड़ को इधर उधर करने के बाद आये हुए लोगो को शोसल डिस्टेमसिंग में ( एक् मीटर की दूरी ) में दस दस लोगों को दफ्तर में फार्म जमा करने के लिए भेजा जा रहा था।


भीड़ को नियात्रित करके आधार कार्ड,बैक एकान्ऊन्ट न० लेकर भेजा जा रहा है। उधर नगर निगम जोन दो के अधिकारियो व कर्मचारियो से भी कंहा गया है दस दस लोगों को दफतर के अन्दर आने दे। अगर ऐशबाग चौकी की पुलिस समय न पहुंचती हो सकती थी कोई भी अनहोनी।




रिपोर्ट संजय कुमार