प्रयागराज ,,, लॉक डाउन के चलते प्रशासनिक अमला व समाजसेवी लोगो ने यह प्रण कर लिया है कि जनपद में कोई गरीब असहाय भूखा न सोये,, इसी दिशा में पूरा प्रशासनिक अमला, कुछ सामाजिक संगठन व सामाजिक कार्यकर्त्ता भूखे को खाना खिलाने में एकजुटता दिखा रहे है शहर में कई जगह खाना बन रहा और वितरण भी किया जा रहा है इन दिनों शहर में चारो तरफ राहत सामग्री व खाना वितरण करने की होड़ सी लगी हुई है जिघर देखो लोग खाना व राहत सामग्री वितरण करते हुए देखे जा सकते है
अब सोचने वाली बात यह है कि यही प्रशासनिक अमला,,,, जो कल तक यही गरीबो असहायों की फरियाद तक नहीं सुनती थी अकारण उनपर डंडा चलती थी आज उनकी फरियाद भी सुन रही है खाना भी खिला रही है और उनके घरो में जाकर राहत सामग्री भी पंहुचा रही है पूरा प्रशासनिक अमला इनदिनों यही कार्य में लगा हुआ है चौकी प्रभारी से लेकर आलाधिकारी तक कोई लंच पैकेट, कोई राहत सामग्री तो अन्य खाद्य पदार्थ को बाट रहे है, जिसकी चर्चा इनदिनों मिडिया में खूब हो रही है
इसके अलावा कुछ सामाजिक संगठन गांव गांव जाकर आदिवासियों व झोपड़पट्टी में राहत सामग्री व लंच पैकेट पंहुचा रहे है तो वही कुछ सामाजिक कार्यकर्त्ता भी राहत सामग्री व लंच पैकेट लेकर भूखे को खाना खिलाने में तत्परता दिखा रहे है शहर में कोई भूखा न सोये इस दिखा में कई सामाजिक संगठन और सामाजिक कार्यकर्त्ता सक्रिय है कोरोना के इस जंग में ये लोग योद्धा बनकर खड़े है कोरोना को हराना है मानवता को जिताना है इस प्रण के साथ आगे बढ़ रहे है इस बीच शहर में कोई भूखा न सोये इस दिशा में कार्य भी कर रहे है स्थानीय प्रशासन का भी इनको पूरा सहयोग मिल रहा है
समाजसेवी जगदीश केसरवानी उर्फ़ जग्गा के अगुवाई में मुठ्ठीगंज कल्लू कचौड़ी चौराहा के पास लंच पैकेट बनवाकर मुठ्ठीगंज, हटिया पुलिस चौकी के पास, सिविल लाइन बस स्टैंड, मेडिकल चौराहा, बैहराना व लेप्रोसी चौराहा के पास गरीब असहाय मजदूरो, रिक्शा चालक, दूरदराज आ रहे राहगीरों को वितरण किया जिसमे अमित केसरवानी, अनुज प्रजापति, लवकुश केसरवानी, गोलू केसरवानी, विकाश चतुवेदी, अनुज शर्मा, विनोद केसरवानी, अनिल केसरवानी आदि लोग शामिल रहे
इसी क्रम में समाजसेवी पोमी श्रीवास्तव, वेदप्रकाश केसरवानी, सचिन अग्रवाल, अभिषेक सक्सेना, ने खाने के पैकेट जीरो रोड, सिविल लाइन, सुभाष चौराहा, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, आदि स्थानों पर वाहनों के द्वारा वितरण किया गया, लंच पैकेट लेने वालो की भीड़ सी लग गई पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से इन लोगो को एक मीटर की दूरी बनाकर खाना वितरण किया गया