जिलाधिकारी प्रयागराज ने ली,,, बेली अस्पताल में कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारियों का जायजा

प्राइवेट वार्डों का निरीक्षण करते हुए मौजूद कमियों को तत्काल दूर कराने के दिए निर्देश



प्रयागराज,,,, जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने बेली अस्पताल पहुंचकर कोरोना से निपटने के लिए की गयी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बेली अस्पताल में बने ट्रामासेंटर का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद सुविधाओं की जानकारी ली, जो कमियां दिखाई दी उसे तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। ट्रामा सेंटर से निकलकर अस्पताल में बनाए गए प्राइवेट वार्ड का निरीक्षण किया रूम में सिलन देखकर तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राइवेट वार्डों में मौजूद कमियों को जल्द से जल्द दूर कराने के निर्देश दिये।


जिलाधिकारी ने चिकित्सकों को कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए 24 घण्टें मांसिक रूप से तैयार रहने को कहा। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को पिछले पांच - दस वर्षो में से0नि0 हो चुके डाॅक्टरों की सूची बनाकर कर उपलब्ध कराने को कहा, जिससे इस संकट की घड़ी में कोरोना से लोगो को बचाने के लिए आवश्यकता पड़ने पर उनकी सेवाएं ली जा सके, इसके लिए पहले से ही उनसे बात कर तैयारी करनी होगी।


उन्होंने आइसोलेशन वार्ड जाकर बेड, वेंटीलेटर, आक्सीजन, पी पी किट, वीटीएम तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी संबंधित स्टाफ को अच्छा प्रशिक्षण दिलाया जाये तथा प्रशिक्षित स्टाफ को माॅकड्रिल कराकर उनकी तैयारियों को परखा जाये। उन्होंने मेडिकल/पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए स्वसुरक्षा संबंधी उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये और कहा कि शिफ्ट वार ड्यूटी लगाकर संबंधित वार्डों को 24 घण्टे संचालित किया जाये और सभी सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर 14 दिन तक निगरानी रखी जाये और उसे होम कोरेन्टाइन करके अन्य आवश्यक कार्यवाही भी की जाये।